ट्रेविस हेड
AUS vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने 59 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. हेड ने 67 गेंदों में 10 चौके और सात छक्के की मदद से 109 रनों की तूफानी पारी खेली.
वर्ल्ड कप के डेब्यू करते हुए ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. शनिवार को उन्होंने मात्र 59 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं. ट्रेविस हेड अब वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार शुरुआत
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. 19 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 175 रन बना लिए थे. 20वें ओवर में टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर (81 रन) के रूप में लगा. वहीं 200 रन के स्कोर पर दूसरा झटका ट्रेविस हेड (109 रन) के रूप में लगा. ग्लेन फ्लिप ने दोनों ओपनर बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.
ऑस्ट्रिलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम है. उन्होंने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस मैच में ऑस्ट्रिलिया ने 309 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- World Cup के बीच अपनी टीम छोड़ बांग्लादेश लौटे शाकिब अल हसन, जानें क्या है माजरा
388 पर ऑल आउट हुई पूरी टीम
मिचेल मार्श ने 36 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 18-18 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. जॉश इंग्लस 38 रन और कप्तान पैट कमिंस ने 37 रन बनाए. मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह से पूरी टीम 49.2 ओवर में 388 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.