Bharat Express

रेव पार्टी…सांपों के जहर मामले के बीच कोटा में Elvish Yadav को राजस्थान पुलिस ने रोका, पूछताछ के बाद छोड़ा

YouTuber Elvish Yadav: रेव पार्टी और सांप के जहर वाले मामले में एल्विश यादव सुर्खियों में है. खबर आई है कि कोटा में राजस्थान पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उसकी कार को रोक लिया. उसके बारे में नोएडा पुलिस को बताया गया है.

Elvish-Yadav news

एल्विश यादव के यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं

Elvish Yadav News: पॉपुलर यूट्यूबर एवं बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर है. पिछले कई दिनों से रेव पार्टियां कराने और सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव सुर्खियों में थे. नोएडा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें 5 आरोपियों को न्‍यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया. वहीं, छठा आरोपी एल्विश यादव को बताया जा रहा था, उसके कहीं गायब होने की खबरें आ रही थीं, इसी बीच शनिवार शाम को उसे राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटा जिले की पुलिस ने एल्विश यादव की कार को रोका. उसके बाद एल्विश को हिरासत में लेने की सूचना नोएडा पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने एल्विश को वांटेड मानने से इनकार कर दिया. बाद में नोएडा पुलिस के कहने पर कोटा पुलिस ने एल्विश की गाड़ी को जाने दिया. कोटा ग्रामीण के सुकेत थाना अधिकारी विष्णु ने इस बारे में बताया कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के चलते हुए रुटीन चेकिंग के दौरान कोटा में पंजाब नंबर की गाड़ी को रोका गया था. उस कार में तीन-चार लोग सवार थे. पूछताछ में एक ने अपना नाम एल्विश यादव बताया था.

Elvish Yadav

नोएडा पुलिस का यह जवाब सुनकर कोटा पुलिस ने एल्विश को छोड़ा

अधिकारी विष्णु ने कहा- “हमें पता चला कि एल्विश यादव का नोएडा में एक केस दर्ज है. जिसके कारण हमने उसके बारे में नोएडा के संबंधित थाने डीसीपी और एसीपी से बातचीत की. उन्होंने हमें बताया कि वह अभी वांटेड नहीं है, अभी जांच चल रही है, उसके बाद हमने उसको छोड़ दिया.”

यह भी पढ़िए: Big Boss विनर Elvish Yadav पर सांपों की तस्करी का आरोप, FIR दर्ज, विदेशी लड़कियां बुलाकर रेव पार्टी कराते थे!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read