आरटीआई एक्टिविस्ट को पुलिस ने पीटा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां भ्रष्टाचार और गरीबों के पक्ष में आवाज उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट सिंहासन सिंह चौहान अपनी शिकायत लेकर भीमपुरा खाने पहुंचे थे. शिकायत दर्ज करने से मना करने के बाद पुलिस ने उनके साथ पहले अभद्रता की और उसके बाद पिटाई शुरू कर दी. सिंहासन सिंह की पिटाई के बाद भी थाने में उन्हें बिठाकर रखा गया.
आरटीआई एक्टिविस्ट की पुलिस ने की पिटाई
आरटीआई एक्टिविस्ट की थाने में पिटाई से परिवार के लोग भी सहमे हुए हैं. सिंहासन सिंह को पुलिस ने थाने में जबरन बैठा रखा है, सिंहासन सिंह की पत्नी, बेटे और भाई ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें कि सिंहासन सिंह एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं.
दर्जनों घोटाले का कर चुके हैं खुलासा
सिंहासन सिंह लगातार भ्रष्टाचार, अपराध और गरीबों के साथ होने वाले अन्याय को लेकर मुखर रहते हैं. सिंहासन सिंह चौहान बेहद ईमानदार और साहसी समाजसेवी हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर उन्होंने जिले में हुए सरकारी कार्यों में दर्जनों घोटाले का खुलासा कर चुके हैं.
तहरीर देने पहुंचे थे सिंहासन सिंह
आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट सिंहासन चौहान एक मामले में थाने में तहरीर देने पहुंचे थे. जहां उनकी तहरीर लेने से थाना प्रभारी ने मना कर दिया. इसके बाद सिंहासन सिंह अपनी पत्नी के साथ वहीं धरने पर बैठ गए. इस बात से भड़के थानाध्यक्ष ने उनकी पिटाई कर दी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.