भाजपा की महिला विधायक गोमती साय
Chhattisgarh BJP CM face Gomati Sai: तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री बनाने की कवायद शुरू कर दी है. आज इस सत्तारूढ़ पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को इसका जिम्मा सौंपा. केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.
इस बीच मीडिया में छत्तीसगढ़ सीएम पद के चेहरों को लेकर खबरें आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे के तौर पर दिखाई जा रहीं विधायक गोमती साय का बयान आया है. पत्थलगांव से भाजपा विधायक गोमती साय ने अभी मीडिया से कहा, “हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक तय किए हैं. पर्यवेक्षक राज्यों में अपना-अपना काम करेंगे. अपनी कहूं तो मैं भाजपा की एक छोटी सिपाही हूं, हम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आदेशों का पालन करेंगे.”
गोमती साय बोलीं— “हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और उनके फैसले पर पूरा भरोसा है, वे जो भी निर्णय लेंगे वे सबके पक्ष में होगा.”
#WATCH | On BJP CM face in Chhattisgarh, the party's MLA from Pathalgaon, Gomati Sai says, "As a small soldier of the BJP, I will follow the orders of the party's central leadership. We have immense faith on the party's central leadership and the decision they take will be in… pic.twitter.com/VAnX7qBzUc
— ANI (@ANI) December 8, 2023