सपा विधायक इरफान सोलंकी
कानपुर में एक महिला की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने की बाद उनकी मुसीबते बढ़ गई है. दोनों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस अब कुर्की की तैयारी कर रही है.
आगजनी और रंगदारी मांगने के आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के खिलाफ न्यायालय ने नॉन बेलेबल वारण्ट जारी कर दिया है. एनबीडब्ल्यू जारी होने से इरफान मुसीबते बढ़ गई हैं. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई रिजवान फरार चल रहे हैं. दोनों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लखनऊ, राजस्थान और उन्नाव समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. विधायक के नजदीकियों के यहां तलाश की जा रही है.
कुर्की की तैयारी कर रही पुलिस
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस अब कुर्की की तैयारी कर रही है. अगर विधायक और उनके भाई ने सरेंडर नहीं किया तो सीआरपीसी की धारा 82 के तहत पुलिस कुर्की की कार्यवाही करेगी.
लखनऊ में सादे वर्दी में लगी पुलिस
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान की तलाश में पुलिस उसके लखनऊ स्थित घर पर नजर बनाएं हुए है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में पुलिस की टीम सादे वर्दी में उसके घर के आस-पास तैनात है. पुलिस ने सपा पार्टी के कार्यलय के आस-पास भी तगड़ा जाल बिछा रखा है. बताया जा रहा है कि इरफान सोलंकी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पार्टी कार्यलय आ सकता है. पुलिस इसी मौके की तलाश में है कि जब सपा नेता इरफान सोलंकी यहां पहुंचे तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले.
सपा नेता ने न्याय की लड़ाई का किया ऐलान
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी आगजनी मामले में पिछले कई हफ्तों से फरार चल रहे हैं. उन्हें बचाने के लिए सपा के नेता आगे आए हैं. इस मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल के मनोज पाण्डेय ने ऐलान किया कि सड़क से लेकर सदन तक यह लड़ाई न्याय के लिए लड़ी जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.