Bharat Express

ज्ञानवापी मामला- विश्व वैदिक सनातन संघ ने जिला जज वाराणसी की कोर्ट में केविएट फाइल की

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर को लेकर 7/11 पर जो आदेश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा कल गुरुवार को दिया गया था, उस आदेश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर “विश्व वैदिक सनातन संघ” की ओर से जिला जज वाराणसी की कोर्ट में आज “केविएट” फाइल कर दी गई है. विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन सिंह विसेन ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी “केविएट” फाइल करने की तैयारी पूरी हो गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read