Bharat Express

Priyanka Gandhi पर कस सकता है ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जांच एजेंसी ने दर्ज किया नाम

Priyanka Gandhi News: प्रियंका गांधी वाड्रा का मनी लॉन्ड्रिंग के केस में दर्ज हो गया है, और उसकी चार्जशीट में भी प्रियंका पर गंभीर आरोप लगे हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

Priyanka Gandhi: भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार एक्शन में दिख रही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरे हैं कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. ईडी का इस मामले में कहना है कि प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक रियल इस्टेट एजेंट के जरिए हरियाणा में जमीन खरीदी थी. उसी रियल एस्टेट एजेंट ने एनआरआई बिजनेसमैन सीसी थंपी को भी जमीन बेची थी. ईडी का आरोप है कि थंपी के वाड्रा के साथ लंबे और गहरे संबंध हैं.

बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले बीते नवंबर को चार्जशीट दाखिल की थी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस चार्जशीट के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि ‘रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा ने वाड्रा और थंपी दोनों को जमीन बेची। हरियाणा में जमीन सौदे के बदले पाहवा को दस्तावेजों से अलग नकद रकम मिली. चार्जशीट के अनुसार, वाड्रा ने सौदे की पूरी रकम का भुगतान भी नहीं किया। पाहवा ने साल 2006 में प्रियंका गांधी को भी कृषि जमीन बेची थी लेकिन साल 2010 में इसे वापस खरीद लिया था.

यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन पर 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान, इकॉनमी को मिलेगा दम

रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में भी संपत्ति खरीदी थी और ईडी द्वारा उस सौदे की भी जांच की जा रही है. ईडी ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि रॉबर्ट वाड्रा और सीसी थंपी के बीच लंबे और गहरे संबंध हैं. दोनों के ना सिर्फ निजी तौर पर पारिवारिक संबंध हैं बल्कि व्यवसायिक संबंध भी हैं. बता दें कि सीसी थंपी को जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें-INDIA Alliance in Maharashtra: सीट बंटवारे को लेकर शुरू हुई इंडिया गठबंधन की तकरार, बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी बवाल

पूछताछ में थंपी ने स्वीकार किया था कि वह वाड्रा को बीते 10 सालों से जानते हैं और वाड्रा के दुबई दौरे और दिल्ली में भी दोनों की कई बार मुलाकात हो चुकी है. ईडी ने बताया कि थंपी ने हरियाणा में साल 2005 से लेकर 2008 के बीच 486 एकड़ जमीन खरीदने के लिए एचएल पाहवा की सेवाएं ली थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read