Bharat Express

Delhi: AAP विधायक गुलाब सिंह यादव की कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई, मीटिंग से भागे, वायरल हुआ VIDEO

आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ‘आप’ विधायक भागते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि विधायक रात में करीब 8 बजे श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. तभी विवाद के बाद कार्यकर्ताओं ने विधायक की पिटाई कर दी.

aam aadmi party mla thrashed

आम आदमी पार्टी के विधायक की पिटाई

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई का वीडियो सामने आया है. पीटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ‘आप’ विधायक भागते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि विधायक रात में करीब 8 बजे श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान बैठक में कुछ विवाद हो गया.

जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने विधायक को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि इस घटना पर सीएम केजरीवाल या आप पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है.

मामला क्या था ?

बता दें जब विधायकों की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक चल रही थी. तब किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है और कार्यकर्ता आक्रोशित हो जाते है. जिसके बाद विधायक की पिटाई करना शुरू कर देते है. विधायक के ऊपर मुक्कों की बौछार हो जाती है जिसके बाद विधायक वहां से भागना शुरु कर देते है. वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

 

बीजेपी ने आप पार्टी के उपर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘ईमानदार राजनीति के नाटक में लिप्त पार्टी के अनोखे सीन. AAP का भ्रष्टाचार ऐसा है कि उनके सदस्य भी अपने विधायकों को नहीं छोड़ रहे हैं. आगामी MCD चुनावों में भी इसी तरह के परिणाम उनका इंतजार कर रहे हैं.’

इस पूरे घटनाकम्र के बाद आप पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव ने भी इसका जवाब दिया है. उन्होने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा बौखला गई है भाजपा टिकट बेचने के बेबुनियाद आरोप लगवा रही है .अभी में छावला थाने में हूं मैंने देखा भाजपा का निगम पार्षद व इस वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार उन लोगों को बचाने थाने में मौजूद है. इससे बड़ा सबूत और क्या होगा.मीडिया यहां मौजूद है भाजपाई से जरूर पूछे.

ये भी पढ़े-

MCD Elections: संबित पात्रा ने एक और स्टिंग शेयर कर AAP पर लगाए 80 लाख में टिकट बेचने के आरोप, केजरीवाल बोले- रोज नई नौटंकी लेकर आती है बीजेपी

https://hindi.bharatexpress.com/india/delhi-mcd-election-sambit-patra-share-another-sting-video-and-aap-accused-of-selling-tickets-for-80-lakhs-kejriwal-says-everyday-bjp-brings-new-gimmick-21371

बता दें कि दिल्ली में MCD चुनावों को लेकर लगातार राजधानी में सियासत देखी जा रही है. नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read