बिलावल भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के साथ बैठक करते शहबाज शरीफ.
Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की वोटिंग के बाद अब नतीजे भी लगभग सामने आ चुके हैं. नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 99 सीटों पर आगे हैं. वहीं नवाज की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. उधर जेल में बंद इमरान खान ने कई सीटों पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए. एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव नहीं हो पाए. बाकी 70 सीटों का चुनाव मनोनयन के जरिए होता है. अब तक चुनाव आयोग 250 सीटों पर नतीजों की घोषणा कर चुका है. अब तक पीटीआई समर्थक 99 निर्दलीय जीत चुके हैं. वहीं मुस्लिम लीग के 71 सीटें और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 53 सीटों पर जीत दर्ज की है.
देश को स्थिर सरकार की जरूरत- आर्मी चीफ
परिणामों के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ का बयान भी सामने आया है. जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि देश को अराजक हाथों से निकालने के लिए स्थिर सरकार की जरूरत है. चुनाव हार या जीत की प्रतियोगिता नहीं है. मुनीर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि देश के राजनेताओं को अपने हितों से ऊपर उठकर अवाम की सेवा में अपने आप को समर्पित करना होगा.
पीपीपी और पीएमएल-एन ने किया गठबंधन
इस बीच खबर है कि पीपीपी और पीएमएल एन ने साथ मिलकर सरकार चलाने पर सहमत है. जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच शुक्रवार रात लाहौर में मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों ही पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाने पर सहमति जताई है. उधर पीटीआई भी छोटी पार्टियों से गठजोड़ कर सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी. इसके बाद वोटों की गिनती होना शुरू हो जाती है. हालांकि चुनाव हुए 49 घंटे बीत चुके हैं कि लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. ऐसे में इमरान समर्थक सेना पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.