यशस्वी जायसवाल (फोटो- पीटीआई)
India vs England: राजकोट टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. उन्होंने 122 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 10 गेंदों में दस रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए थे. मार्क वुड ने उन्हे चलता किया था. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पहली पारी की भरपाई पूरी तक दी. इसके साथ ही यशस्वी ने इस टेस्ट सीरीज में अपने 400 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Double-century in Vizag
💯 & counting in Rajkot!Yashasvi Jaiswal in tremendous touch ✨#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ajBA4uJSHk
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो संभलकर बल्लेबाजी की और फिर सेट होने के बाद अपना बल्ला खोला. जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज और कप्तान दोनों परेशान नजर आए. यशस्वी ने 80 गेंदों का सामना करते हुए पहला अपना अर्धशतक पूरा किया. 5 चौके और 2 छक्के की मदद से यशस्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी जड़ने के बाद जायसवाल ने तेज गति से रन बनाना शुरू किया और 122 गेंदों में 5 छ्क्के और 9 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. मार्क वुड की गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर शतक ठोक डाला.
A leap of joy to celebrate his second century of the series 🙌
Well played, Yashasvi Jaiswal 👏👏#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pdlPhn5e3N
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
दूसरे शतक की ओर जायसवाल
यशस्वी जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यह उनके करियर का तीसरा शतक साबित हुआ. जबकि, भारत की धरती पर क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में यह उनका दूसरा शतक था. राजकोट के मैदान पर जायसवाल ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पार शतकीय पारी खेली है. शतक जड़ने के बाद वह रिटार्यड हट होकर वापस चले गए. दूसरे दिन जायसवाल पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए और वह दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.