संत रविदास मंदिर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते पीएम मोदी.
PM Modi Sant Ravidas mandir Varanasi Visit Update: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम योगी ने आज सुबह बीएचयू कैंपस में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इसके बाद वहां उपस्थित विद्वानों और छात्रों से संवाद किया.
बीएचयू कैंपस में संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद के तौर पर हलवा ग्रहण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद वहां रैदासियों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि मैं आप सभी का रविदास की भूमि पर स्वागत करता हूं. आप पंजाब से इतनी दूर बनारस आते हैं तो हमारा बनारस मिनी पंजाब लगने लगता है. पीएम ने कहा कि गुरु के जन्म दिवस पर आपकी सेवा करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है.
#WATCH | In Varanasi, PM Narendra Modi says, "Ravidas ji calls me to his janmabhoomi again and again. I receive the opportunity to take forward his resolutions and the opportunity to serve lakhs of his followers. On Guru's 'janmteerth', serving all of his followers is nothing… pic.twitter.com/xVygM6bSuU
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पीएम ने कहा कि रविदास जी मुझे बार-बार अपनी जन्मभूमि पर बुलाते हैं। मुझे उनके संकल्पों को आगे बढ़ाने का अवसर और उनके लाखों अनुयायियों की सेवा करने का अवसर मिलता है. वाराणसी का सांसद, जन प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी का वाराणसी में स्वागत करना, आपकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना मेरी विशेष जिम्मेदारी है. मुझे खुशी है कि इस पवित्र दिन पर मुझे अपना कर्तव्य निभाने का अवसर मिला है. वाराणसी के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है. इससे यहां श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो जाएगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi unveiled a statue of Sant Ravidas at Varanasi today. He also visited Sant Guru Ravidas Janmasthali.
CM Yogi Adityanath also accompanied him. pic.twitter.com/obk2JFcjNy
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि संतों की वाणी हमें हर युग में रास्ता दिखाती है और सचेत भी करती है. रविदास जी कहते थे कि ज्यादातर लोग जाति-पाति में उलझे रहते हैं. इससे मानवता को नुकसान पहुंचता है. जब कोई जाति और पंथ के आधार पर किसी के साथ भेदभाव करता है, तो वह मानव जाति को नुकसान पहुंचा रहा है. अगर कोई किसी को जाति और धर्म के नाम पर भड़काता है तो वह भी मानव जाति को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए देश के दलितों और पिछड़ों को ध्यान देना होगा कि जाति के नाम पर लोगों को भड़काने और आपस में लड़ाने में विश्वास रखने वाले INDI एलायंस के लोग उन नीतियों का विरोध करते हैं जो दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए हैं. सच तो यह है कि वे जाति कल्याण के नाम पर स्वार्थ की राजनीति करते हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | In Varanasi, PM Narendra Modi says, "Words of saints show us the path in every era and even warn us. Ravidas ji used to say that…most people get entangled in caste and creed. This harms humanity. When someone discriminates against someone on the basis… pic.twitter.com/MlFrboOMeV
— ANI (@ANI) February 23, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.