महिला पशुपालकों से संवाद करते पीएम मोदी.
PM Modi met women cattle herders in Varanasi: पीएम मोदी कल यानी 23 फरवरी को वाराणसी के दो दिन के दौर पर थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. पीएम ने करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कुछ महिलाओं से बात की. जानकारी के अनुसार इन सभी महिलाओं को पीएम ने गिर गाय भेंट की थी.
पीएम ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि नारीशक्ति का सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. काशी में माताओं और बहनों से मिलकर बेहद संतोष हुआ कि गिर गाय मिलने से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी महिला पशुपालकों से उनके अनुभव सुन रहे हैं.
नारीशक्ति का सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में माताओं और बहनों से यह जानकर बेहद संतोष हुआ कि गिर गाय मिलने से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। pic.twitter.com/xOFKjF7aiR
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2024
महिलाओं ने गिर गाय के साथ ली सेल्फी
पीएम ने महिलाओं से बात करते हुए कहा कि हमने गुजरात में एक नियम बनाया था कि दूध का पैसा किसी पुरुष को मत दो. दूध की कमाई से आया सारा पैसा महिला पशुपालकों के अकाउंट में ही जाएगा. पीएम मोदी की इस बात महिलाएं भी हंसती हैं. फिर ऐसा तो नहीं होगा कि मोदी जी ने घर में झगड़ा करवा दिया. इस दौरान पीएम से एक महिला ने कहा कि हमारे बच्चे गिर गाय अपनी बातें शेयर करते हुए गले से लिपट जाते हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने भी गिर गाय के साथ सेल्फी ली है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर 4 राज्यों में आप-कांग्रेस में बनी सहमति! सीट बंटवारे को लेकर यह फाॅर्मूला आया सामने
महिलाओं ने साझा किए अपने अनुभव
एक महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें बोनस से जा पैसा आता है वह उससे वर्मी खाद तैयार करती है. ऐसे में उनसे बताया कि वह एक महीने में 40-50 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर लेती है. जिसे बाजार में बेच देती है. इस पर पीएम ने महिला से कहा अरे वाह आप तो बड़ा स्र्टाट अप चलाती है. इसके साथ ही पीएम ने महिलाओं सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुंहपका-खुरपका रोग से बचाव के लिए चलने वाले टीकाकरण अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण नियमित रूप से करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में ईरानी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक, जैश-अल-अदल के सरगना इस्माइल बख्श को किया ढेर!
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.