Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा चर्चा में हैं. रिवाबा को बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ सीट से प्रत्याशी बनाया है. रिवाबा ने चुनाव प्रचार के पोस्टर में पति रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तस्वीर को इस्तेमाल किया था. इस तस्वीर में जडेजा टीम इंडिया की टी शर्ट पहने हुए हैं. आप के विधायक ने इस पोस्टर की निंदा करते इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद से ये मामला तूल पकड़ लिया है. विपक्षी पार्टियां रिवाबा और रवींद्र जड़ेजा को घेर रही हैं.
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने बीसीसीआई से सवाल पूछा है कि क्या टीम इंडिया की जर्सी में किसी राजनीतिक दल का प्रचार करना अनुबंध के नियमों के खिलाफ नहीं है? इसके साथ ही वारिस पठान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या ये BCCI के अनुसार हितों का टकराव नहीं?
रवींद्र जडेजा ने हटाया ट्वीट
वहीं, विवाद बढ़ता देख रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा ने ट्विटर अकाउंट से वह ट्वीट डिलीट कर दिया है. बता दें कि भाजपा ने रिवाबा को उत्तर जामनगर से टिकट तो दिया है, लेकिन रिवाबा का इससे पहले ना कोई राजनीतिक अनुभव है और ना ही वो इससे पहले कभी किसी चुनाव में शामिल हुई हैं. ये रिवाबा का विधायक पद के लिए पहला चुनाव होगा. उन्हें टिकट दिए जाने के बाद सियासत भी गरमाई हुई है.
रिवाबा के लिए चुनौती है ये चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक धर्मेन्द्र सिंह जडेजा की जगह रिवाबा को टिकट दिया है. भाजपा के इस कदम ने सबको हैरान कर दिया है. तो वहीं रिवाबा के लिए ये चुनाव (Gujarat Elections) जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही हैं.
Isn't wearing the jersey of Indian Cricket team & indulging in promotion of a political party a breach of contract of player and also conflict of interest according to @BCCI ? pic.twitter.com/zHGBcKFdJ7
— Waris Pathan (@warispathan) November 27, 2022
गौरतलब है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण के लिए एक दिसंबर तो वहीं दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण के मतदान में उत्तर जामनगर की सीट भी शामिल है. साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.