MVA Leader Meeting sharad pawar residence in mumbai
MVA Leader Meeting sharad pawar residence in mumbai: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन में शामिल सियासी दल अब धीरे-धीरे सीट शेयरिंग के फाॅर्मूले पर सहमति बना रहे हैं. पहले कांग्रेस और आप ने 4 राज्यों में चुनाव साथ लड़ने का ऐलान कर सीट भी बांट ली. इसके बाद यूपी सपा और कांग्रेस के बीच भी सहमति बन गई. इसी क्रम में गुरुवार को महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई स्थित शरद पवार के घर पर सीट बंटवारे को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.
जानकारी के अनुसार मीटिंग में जो फाॅर्मूला निकलकर सामने आया है उसके अनुसार शिवसेना उद्धव गुट को 21, कांग्रेस को 15, एनसीपी शरद पवार को 9 सीटें दी जाएगी. इसके अलावा 2 सीटें वीबीए और 1 सीट राजू शेट्टी स्वाभिमानी पक्ष को दी जाएगी. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस सीट पर जिस पार्टी का सांसद है वह सीट उसी पार्टी के खाते में जाएगी. ऐसे में दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ 4 मार्च को एक बैठक होगी. जिसमें इस संभावित फाॅर्मूले पर अंतिम मुहर लग सकती है.
4 मार्च को एमवीए गठबंधन की दिल्ली में बैठक
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया पर चर्चा की गई है. सभी दलों में एक फाॅर्मूले को लेकर सहमति बनी है. दिल्ली में 4 मार्च को मीटिंग के बाद एमवीए के नेता प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और सीट बंटवार की जानकारी साझा करेंगे.
2019 में साथ लड़े थे भाजपा-शिवसेना
बता दें कि 2019 में शिवसेना और भाजपा ने महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ा था. 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 23, शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कुल मिलाकर एनडीए को महाराष्ट्र में 51 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि शिवसेना में फूट के बाद फिलहाल शिंदे गुट के पास 12 और उद्धव गुट के पास 6 सीटें हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.