देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार (फोटो- X)
India vs England 5th Test Playing 11: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आज धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी. यह मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना किसी सिरदर्द से कम नहीं होने वाला है. उनके सामने रजत पाटीदार को टीम में शामिल करने को लेकर चुनौती होगी. पाटीदार को विशाखापट्टनम में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वह अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव/आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 घोषित, एक बदलाव के साथ उतरेगी इंग्लिश टीम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.