संजय निरूपम
महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पार्टी के दिग्गज नेता संजय निरूपम जल्दी ही कांग्रेस छोड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद संजय निरूपम उत्तर पश्चिम सीट को शिवसेना उद्धव गुट को देने के बाद से नाराज चल रहे हैं. इसके अलावा उनकी कांग्रेस के कई आला नेताओ से नाराजगी चल रही है. ऐसे में उनके द्वारा जल्दी ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा किया जा सकता है.
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस छोड़ने के बाद शिवसेना ज्वाइन कर सकते है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा जल्द ही उनके शिवसेना में शामिल होने की सूचना मिल सकती है. महागठबंधन के आधिकारिक सीट की घोषणा के बाद संजय निरुपम कांग्रेस छोड़ सकते है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.