संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चिंता जताई है. उन्होंने इस दौरान इजरायस और हमास से सीजफायर किए जाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि गाजा और फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाए जाने के साथ ही संघर्ष विराम की तत्काल जरूरत है. जिससे मानवता को बचाया जा सके.
रफह में गाजा की आधी आबादी शरण ले रखी है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा के रफह शहर के निकट मिस्र सीमा के पास का दौरा किया. जहां पर उन्होंने चल रहे युद्ध पर चिंता जाहिर की. बता दें कि इजराइल तमाम चेतावनियों के बावजूद रफह शहर में जमीनी हमला शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. गाजा की आधी से ज्यादा आबादी ने वहां शरण ले रखी है.
“अब कोई भी हमला हालात को बदतर करेंगे”
एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि आगे कोई भी हमला हालात को और भी बदतर बना देगा. उन्होंने कहा कि हालात सिर्फ फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए बदतर नहीं होंगे, बल्कि बंधकों और क्षेत्र के सभी लोगों के लिए भी खतरनाक होंगे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल संघर्ष विराम के लिए अमेरिका प्रयोजित प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने के एक दिन बाद यह बात कही.
हजारों ट्रक सीमा पर मदद लेकर खड़े हैं- गुटेरस
महासचिव ने आगे कहा कि “हम मायूसी देख रहे हैं.. सीमा के एक ओर रुके हुए ट्रकों की लंबी कतार है और दूसरी तरफ भुखमरी का साया.” वहीं मिस्र के उत्तर सिनाई प्रांत के गवर्नर अब्देल फादिल शौशा ने एक बयान में कहा कि करीब सात हजार ट्रक मिस्र से गाजा में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे हैं. गुटेरस ने कहा कि इज़राइल को गाजा तक मानवीय सहायता की पहुंच को सुनिश्चित कर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए. रमजान की करूणा की भावना के तहत सभी बंधकों को तत्काल छोड़ा जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.