Bharat Express

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा, ईडी बोली- गोल-मोल जवाब दे रहे

Delhi Liquor Scam Case Update: दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले उन्होंने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये लोग जो कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है.

Delhi Liquor Scam Case Update

सीएम केजरीवाल की कोर्ट में पेशी आज.

Delhi Liquor Scam Case Update: शराब नीति मामले में फंसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. केजरीवाल की ईडी की हिरासत आज खत्म हो रही थी. ऐसे में आज दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उन्होंने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये लोग जो कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है.

सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि हम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हैं. केजरीवाल हमें कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं. वो हमें गोल-मोल जवाब दे रहे हैं. इन्होंने हमें बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी को रिेपोर्ट करते हैं. इस पर जज ने कहा कि न्यायिक हिरासत के लिए यह दलीलें कितनी ठीक है? इस पर ईडी के वकील ने कहा कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड हमें नहीं बता रहे हैं. हम बाद में इनकी कस्टडी मांगेंगे.

इस बीच तिहाड़ में अफसर पिछले 2 दिनों से हाईलेवल मीटिंग कर रहे थे. ऐसे में आज होने वाली मीटिंग भी काफी अहम है. माना जा रहा है कि मीटिंग में केजरीवाल को लेकर बात की जा सकती है. जेल सूत्रों की मानें तो 5 नंबर जेल को सैनिटाइज किया गया है.

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल

ईडी ने शराब नीति मामले में समन भेजने के बाद भी पेश नहीं होने पर उनके आवास पर 21 मार्च को छापेमारी कर हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया था. तब कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड पर भेजा था. इसके बाद 28 मार्च को ईडी ने एक बार फिर केजरीवाल को पेश किया तब कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंः कच्चातिवू द्वीप श्रीलंका के पास कैसे चला गया… विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खोली कांग्रेस-DMK की पोल

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले INDIA का शक्ति प्रदर्शन, ‘महारैली’ के जरिए EC के सामने रखीं 5 बड़ी मांगें



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read