Photo- Screengrab/ Pakistan Cricket (@TheRealPCB)/Twitter
PAK vs ENG: क्रिकेट के मैच में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे फैंस का ध्यान ये खेल अपनी ओर खींच लेता है. इस बीच रावलपिंडी टेस्ट भी क्रिकेट फैंस के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से एक है. पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी और अब पाकिस्तान के बल्लेबाज भी जमकर गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं. अब इस मैच जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस के साथ हर पाकिस्तान बोर्ड की भी हैरान कर दिया है. दरअसल, कोरोनावायरस का दौर खत्म होने के बाद जब क्रिकेट फिर शुरू होगा तो बॉल शाइनिंग के तरीके बदल गए.
स्लाइवा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ऐसे में गेंद पर पसीने का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो रूट ने भी ऐसा ही कुछ किया लेकिन उनका तरीका बड़ा अलग था. दरअसल, इग्लैंड के जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के सिर पर गेंद रगड़कर उसे अनोखे अंदाज में चमकाया. तीसरे दिन रावलपिंडी में यह पाकिस्तान की पारी के 73वें ओवर के दौरान हुआ.
रूट ने चली ऐसी चाल, फंस गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, Video
इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान से इतनी खास उम्मीद नहीं थी लेकिन अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक में 225 रन की साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया. शफीक के 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे और इमाम ने 121 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान बाबर आजम और अजहर अली ने जिम्मेदारी संभालने की कोशिश की, मगर अजहर जो रूट के जाल में फंस गए.
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup: ब्राजील को हराकर रच दिया इतिहास, फिर भी नॉकआउट में क्यों नहीं पहुंच पाया कैमरून?
"Absolutely ingenious!"
Root finds a unique way of shining the ball with the help of Leach 🤝😅#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/mYkmfI0lhK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 3, 2022
https://twitter.com/taimoorze/status/1598923802632949760?s=20&t=WY7FtLBWYX3wekFqrkJ3_A
Imagine having to bowl on this lifeless piece of turf on which nothing ever happens. Even Joe Root is shining the ball with the head of Jack Leach to get something out of this road type Rawalpindi pitch. Both sides are tried & might surrender as well! #PAKvENG #PAKvsENG #EngvsPak pic.twitter.com/3pZYvA1ti0
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) December 3, 2022
रूट ने सिर पर चमकाई गेंद
रूट का ये अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर रहा है. कप्तान ने लीच की कैप उतारकर उनके सिर पर गेंद को चमकाया. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों तो बता दें कि लीच के सिर पर बाल नहीं हैं और रूट ने इसी वजह उनके सिर पर गेंद को चमकाया. रूट के इस तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मैच अपडेट
1 दिसंबर से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की थी. इंग्लिश बल्लेबाजों ने 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करके पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था. लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी उम्मीद से ज्यादा बेहतर साबित हुई और अब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है. इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 460 रन से ज्यादा का स्कोर महज 4 विकेट खोकर बना दिया है. ऐसे में अंतिम दो दिन इस मुकाबले के लिए बेहद अहम होने वाले हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.