सूर्यदेव
Surya dev: सूर्यदेव को शुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा जाता है. माना जाता है इनकी कृपा से जातक का करियर आकाश की बुलंदियों को छूता है. वहीं इनके कुंडली में सही स्थिति में न रहने पर तमाम तरह की परेशानियां भी आती है.
सूर्य आत्मा, इच्छा-शक्ति, प्रसिद्धि, ताकत, साहस, सत्ता, पिता और परोपकार के कारक हैं. इनके मजबूत होने पर इस तरह के सुखों में वृद्धि होती है. इसलिए लोग सुबह के समय सूर्य देव को जल देकर इन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो सूर्यदेव के दिन अपने भोजन में कुछ बातों का ख्याल रखते हुए इन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
रविवार को सूर्यदेव का खास दिन माना जाता है. इस दिन इनकी विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताएं गए हैं. इसके लिए आपको अपने भोजन में कुछ चीजों को शामिल करने से बचना चाहिए.
मसूर की दाल
मसूर को सूर्य देव को चढ़ाने पर इसके विपरीत फल देखने को मिलते हैं. माना जाता है कि इसमें पाए जाने वाले तत्व सूर्य देव को पसंद नहीं हैं.
लाल साग को खाने से बचें
लाल साग को भोजन के रूप में बहुत सही नहीं माना गया है. इसे वैष्णव धर्म में मृत्यु से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए रविवार को भी इसे खाने से बचना चाहिए.
लहसुन और प्याज
लहसुन और प्याज की उत्पत्ति राहु और केतु से मानी जाती है. ये दोनों ग्रह अशुभ ग्रह की श्रेणी में आते हैं. माना जाता है कि इनका सूर्यदेव से छत्तीस का आंकड़ा है. राहु की महादशा या केतु की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा आने पर भी इसके सेवन से बचना चाहिए. इसके काफी विपरीत परिणाम मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें: Sundarkand And Hanuman ji: सुंदरकांड के पाठ से भागेगें भूत-प्रेत, शनि के प्रकोप से बचाएंगे हनुमान जी
नमक का करें त्याग
माना जाता है कि नमक का सेवन यदि आप रविवार के दिन नहीं करते तो आपको जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. इसलिए रविवार के दिन इन्हें खाने से बचना चाहिए. लेकिन सेहत का ध्यान रखते हुए.
मांसाहार से बना लें दूरी
वैसे तो सभी दिनों में मांसाहार के सेवन से परहेज करना चाहिए, लेकिन यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हैं तो रविवार के दिन खासतौर पर मांसाहार से दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा मदिरा से भी दूर रहें.