Bharat Express

बाबरी विध्वंस: CBI कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

बाबरी विध्वंस: CBI कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड – अयोध्या में बाबरी विध्वंस मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है. कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और पूर्व में इसे हाईकोर्ट ने भी माना है. ऐसे में विशेष सीबीआई अदालत के इस फैसले के खिलाफ बोर्ड हाईकोर्ट जाएगा. विशेष सीबीआई अदालत ने 30 सितंबर 2020 को जारी अपने फैसले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा समेत सभी 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया था.

    Tags:

Also Read