Bharat Express

चर्चित टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी उतरीं राजनीति में, थामा इस पार्टी का दामन 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मशहूर अभिनेत्री और चर्चित टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.

Rupali Ganguly

Rupali Ganguly

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मशहूर अभिनेत्री और चर्चित टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. रूपाली ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की है. उसका वीडियो भी सामने आया है. रूपाली ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की है. उसका वीडियो भी सामने आया है. साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में भी काफी कुछ कहा.

BJP में शामिल हुईं रुपाली गांगुली

रूपाली गांगुली ने सम्बोधित कहा कि, ‘एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए. और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं. उनके सरोकार होती हूं. जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

मोदी जी के बताए रास्ते सेवा करना चाहती हूं…

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, “मैं खुद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘बहुत बड़ा फैन’ बताया और कहा कि वह जो कर रहे हैं, उसमें हर किसी को योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं विकास का महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों न मैं भी इसमें सहभागी बनूं. कुछ ऐसा करूं ताकि सभी को गर्व हो. मैं मोदी जी के बताए रास्ते पर चलकर देश सेवा करना चाहती हूं.’’ जोशी ने भी कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करना चाहते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद गांगुली और जोशी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और मार्गदर्शन प्राप्त किया”.

Rupali Ganguly

रुपाली गांगुली के साथ कई नेता शामिल

आपको बता दें रूपाली गांगुली के साथ ही महाराष्ट्र के जानेमाने ज्योतिष और समाज सेवी अमेय जोशी भी केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए. तावड़े ने गांगुली का पार्टी में स्वागत किया और इस अवसर का इस्तेमाल सपा नेता मारिया आलम की ‘वोट जिहाद’ की अपील को लेकर विपक्षी दलों पर हमला करने के लिए किया. आलम ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए ‘वोट जिहाद’ का आह्वान किया था और कहा था कि मौजूदा हालात में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है.

सपा नेता पर तावड़े का पलटवार

सपा नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, तावड़े ने कहा, ‘‘झूठ फैलाने वाले विपक्षी दलों ने अब ‘वोट जिहाद’ अभियान शुरू कर दिया है. इससे पता चलता है कि वे हताश और निराश हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ वे ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे रहे हैं, दूसरी तरफ वे चुनाव के दौरान ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं.’’ तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या यह अभियान पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शुरू किया गया है? भाजपा में शामिल होने के बाद गांगुली ने कहा कि कला के पथ पर चलते-चलते वह भाजपा के जरिए राजनीति में आई हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read