Bharat Express

AI Express: सामूहिक अवकाश पर गए स्टाफ के खिलाफ एयर इंडिया एक्सप्रेस की बड़ी कार्रवाई, 25 कर्मचारी निष्कासित

एक दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सामूहिक छुट्टी लेने से एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिसकी वजह से हवाई यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था.

Air India Express

फोटो-सोशल मीडिया

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है और 25 कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है. एयरलाइंस से जुड़े सूत्रों की ओर से सामने आ रही खबर में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को निष्कासित किया गया है, वो काम पर नहीं आ रहे थे. इसके अलावा उनका व्यवहार भी ठीक नहीं था.

एक दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सामूहिक छुट्टी लेने से एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिसकी वजह से हवाई यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-इस्लाम धर्म मानने वाले नहीं रह सकते लिव-इन रिलेशन में…इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस को दिया ये आदेश

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने मांगी रिपोर्ट

बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से अधिक केबिन क्रू के सामूहिक छुट्टी लेने पर करीब 100 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं. तो दूसरी ओर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बुधवार को ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी थी और कर्मचारियों के मुद्दे को तुरंत हल करने के लिए एयरलाइन से कहा था.

इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ के छुट्टी पर चले जाने के कारण दिल्ली के साथ ही कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित कई हवाई अड्डों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में रुकावट आई थी. बुधवार को केवल दिल्ली हवाई अड्डे पर ही शाम चार बजे तक 14 उड़ानें रद्द हुईं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 13 मई तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों का यही हाल रहने वाला है.

कुप्रबंधन का विरोध

एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी के देशों में सबसे अधिक उड़ानों का संचालन करती है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के अवकाश पर चले जाने के कारण खाड़ी देशों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन करीब 360 उड़ानों का संचालन करती है. बुधवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी कथित कुप्रबंधन का विरोध करते हुए सामूहिक रूप से अवकाश पर चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे करीब 15 हजार से अधिक यात्री परेशान रहे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest