सचिन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, अर्जुन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव ने किया मतदान (फोटो- IANS)
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले गए. इस दौरान महान भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत कई मशहूर क्रिकेटरों ने भी मतदान किया. सचिन तेंदुलकर भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के नेशनल आइकन हैं. वो मतदान केंद्र पर अपने बेटे अर्जुन के साथ पहुंचे.
महाराष्ट्र में क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटरों ने किया मतदान
तेंदुलकर ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मतदान हमारे देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. मैं ईसीआई का नेशनल आइकन हूं और वोट डालने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में शामिल रहा हूं. मैं सभी नागरिकों से वोट देने की अपील करता हूं.”
Arjun and I inked our commitment to the nation.
Have you made your ‘mark’?@ECISVEEP#GeneralElections2024 pic.twitter.com/bYOwipugN5— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 20, 2024
सूर्यूकुमार यादव ने डाला वोट
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने स्याही लगी उंगली के साथ अपनी तस्वीर साझा की और नागरिकों को देश के भविष्य को आकार देने के लिए अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “आइए अपना वोट डालकर अपने देश के भविष्य को आकार दें.”
Let’s shape the future of our nation by casting our vote today. ✌️ pic.twitter.com/ZYgT69zhis
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 20, 2024
अजिंक्य रहाणे ने किया मतदान
दूसरी ओर, रहाणे ने मुंबई में मतदान करने के बाद अपनी और अपनी पत्नी राधिका की एक तस्वीर साझा की. 35 वर्षीय क्रिकेटर ने एक्स पर लिखा, “हमने अपना कर्तव्य निभाया. क्या आपने किया?”
We did our duty. Have you? pic.twitter.com/HXgwVufwDf
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 20, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: विराट कोहली से लेकर अभिषेक तक, आईपीएल प्लेऑफ में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.