106 year old Shiva temple of Gulmarg burnt to ashes in fire
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित प्रतिष्ठित महारानी मंदिर आग में जलकर खाक हो गया. यह वही मंदिर है, जहां राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया सदाबहार गीत ‘जय जय शिव शंकर’ की शूटिंग की गई थी. यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही कश्मीर घाटी में एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल माना जाता था.
मंदिर में आग 5 जून को सुबह लगभग 3:45 बजे लगी थी. स्थानीय अग्निशमन सेवा स्टेशन और अन्य लोगों के प्रयासों के बावजूद मंदिर को बचाया नहीं जा सका. मंदिर का ऊपरी हिस्सा लकड़ी से बने होने के कारण आग ने पलभर में इसे चपेट में ले लिया. अधिकारियों ने आग लगने के कारण की जांच शुरू कर दी है.
1915 में बना था मंदिर
मोहिनेश्वर शिवालय या रानी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में 1974 में राजेश और मुमताज अभिनीत फिल्म ‘आप की कसम’ का प्रसिद्ध गीत जय जय शिवशंकर फिल्माया गया था. इसका निर्माण महाराजा हरि सिंह की पत्नी मोहिनी बाई सिसोदिया ने 1915 में कराया था, जो अब 109 साल पुराना हो गया था. यह मंदिर पूर्व शाही परिवार के प्रबंधन के अधीन था और धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.