Bharat Express

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 और राज्यसभा की कार्यवाही 27 जून से; 3 जुलाई तक किए जाएंगे ये काम

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सत्र के दौरान लोकसभा के नए चुने गए सांसद शपथ ग्रहण करेंगे और अपने स्पीकर का चुनाव करेंगे.

Kiren Rijiju. (तस्वीर: IANS)

Kiren Rijiju: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून और राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा और दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है.

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान लोकसभा के नए चुने गए सांसद शपथ ग्रहण करेंगे और अपने स्पीकर का चुनाव करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी. उनके अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा भी होगी.

बता दें कि किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर संसद सत्र की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया है, ‘नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/पुष्टि, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक बुलाया जा रहा है. राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा.’


ये भी पढ़ें: Mohan Majhi Oath Ceremony: ओडिशा में आज पहली बार बनने जा रही है भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मोहन माझी ने कही ये बात-Video


सांसद लेंगे सदस्यता की शपथ

नई लोकसभा का सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिन यानी 24 और 25 जून को सांसद सदस्यता की शपथ लेंगे. सांसदों का शपथ ग्रहण संपन्न हो जाने के बाद सदन नए अध्यक्ष का चयन करेगा.

अगर विपक्ष सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष के चयन के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो फिर चुनाव की नौबत नहीं आएगी, लेकिन अगर विपक्ष अपनी ओर से किसी को बतौर उम्मीदवार खड़ा करता है तो फिर 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदन में वोटिंग हो सकती है.

दोनों ही सूरतों में लोकसभा के नए अध्यक्ष 26 जून को अपना कार्यभार संभाल लेंगे. इस प्रक्रिया के बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read