Bharat Express

UNSC में लताड़ से बौखलाया पाक, बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी पर की अपमानजनक टिप्पणी

Bilawal Bhutto: पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’

Bilawal Bhutto Zardari

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (फोटो ट्विटर)

Bilawal Bhutto Zardari: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (अंतरराष्ट्रीय मंच) पर लताड़ पड़ने की बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर से भारत के ऊपर सियासी हमला बोला है. इतना ही उनको UNSC में लताड़ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’

भारत सरकार गांधीवादी विचारधारा में विश्वास नहीं रखती- भुट्टो

न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में बिलावल ने पत्रकारों से कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती है, बल्कि उनके हत्यारे के सिद्धांतों में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है. पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका की निंदा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी तत्वों को पड़ोसी देश से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विदेशी तत्व सक्रिय रूप से बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Nirbhaya Gangrape: 16 दिसंबर की भयावह रात, जब चलती बस में हैवानियत ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को झकझोर दिया

पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था. पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि दोनों भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं.

भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लगाई थी फटकार

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का ये बयान तब आया है जब इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी. पाकिस्तान को नसीहत देते हुए जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read