Bharat Express

बजट में रोजगार पर फोकस, इन 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ का ऐलान

Budget 2024 For Employment: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार ईपीएफओ को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पांच योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ का ऐलान किया गया है.

fm Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

Budget 2024 For Employment: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2024-25 के लिए आम बजट पेश कर रही हैं. इस क्रम में उन्होंने ईपीएफओ को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच परियोजनाओं के लिए बजट में 2 लाख करोड़ के आवंटन का ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष और उसके आगे का ध्यान रखते हुए हम इस बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर फोकस कर रहे हैं.

5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार

बजट पेश करते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मुझे पांच साल के दौरान 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य उपयोगी सुविधाओं और पीएम के पहले के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इन पांच परियोजनाओं के पैकेज में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ईपीएफओ को लेकर हुए ये बड़े ऐलान

निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईपीएफओ के तहत पहली बार रजिस्टर्ड होने वाले कर्मचारियों को 1 महीने के वेतन का 15 हजार रुपये तक तीन किस्तों में डायरेक्ट लाभ ट्रांसफर किया जाएगा.

रोजगार मिलने के पहले चार साल में ईपीएफओ योगदान के तहत नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को डायरेक्ट प्रोत्साहन मुहैया कराया जाएगा.

नियोक्ताओं को समर्थन देने के लिए सरकार ने बजट में कहा कि कर्मचारियों को दो सालों तक उनके प्रतिमाह योगदान 3 हजार तक की पूर्ति की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read