Bharat Express

B’Day Special: फुटबॉल का नया स्टार, मेसी-रोनाल्डो भी हैं इस यंग टैलेंट के फैन

Kylian Mbappe: महज 23 साल की उम्र में, ये खिलाड़ी फोर्ब्स की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल था.

Kylian Mbappe

Photo- FIFA World Cup (@FIFAWorldCup)/ Twitter

Happy Birthday Kylian Mbappe: फ्रांस और पीएसजी फुटबॉल स्टार किलियन एम्बाप्पे मंगलवार (20 दिसंबर) को अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. फीफा 2022 में ये युवा खिलाड़ी हमेशा लाइमलाइट में रहा. बात अगर फाइनल मुकाबले की करे तो बाजी जरूर अर्जेंटीना ने मारी. लेकिन फुटबॉल फैंस एम्बाप्पे की परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा खुश थे. फ्रांस की ओर से इस खिलाड़ी ने अकेले ही अर्जेंटीना की टीम और फैंस के होश उड़ा दिए थे. बता दें, एम्बाप्पे ने लियोनेल मेसी को पछाड़ते हुए टूर्नामेंट में 8 गोल दाग कर फीफा वर्ल्ड कप 2022 ‘गोल्डन बूट’ अवॉर्ड जीता. एम्बाप्पे 56 साल में विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर भी बने. साथ ही ये युवा खिलाड़ी 36 गोल के साथ फ्रांस के सर्वकालिक शीर्ष स्कोररों की लिस्ट में पहले से ही छठे स्थान पर है. उन्होंने 14 मैचों में 12 विश्व कप गोल किए हैं, और ब्राजील के दिग्गज पेले के बराबरी पर हैं.

एम्बाप्पे के बारे में जानिए

इस खिलाड़ी का जन्म 20 दिसंबर, 1998 को पेरिस में एक साधारण परिवार हुआ. उनका पालन-पोषण शहर में हुआ. जबकि उनके पिता, एक फुटबॉल कोच, मूल रूप से अफ्रीकी देश कैमरून के हैं. उनकी मां अल्जीरियाई कबाइल मूल की हैं. वह हैंडबॉल खिलाड़ी थी. एम्बाप्पे ने पांच साल की उम्र में बॉन्डी में अपनी फुटबॉल जर्नी शुरू की थी. एक युवा खिलाड़ी के रूप में एम्बाप्पे ने पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आदर्श बनाया और अपने कमरे में उनके पोस्टर लगाए.

ये भी पढ़ें: Lionel Messi: मेसी का मैजिक, ट्रॅाफी पर कब्जा, जीत के बाद पोस्ट की शानदार तस्वीरें

महज 23 साल की उम्र में, वह फोर्ब्स की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची में थे और उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें सालाना 128 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कमाई होगी. बता दें, एम्बाप्पे ने रूस 2018 में फीफा विश्व कप 2018 की अपनी सारी कमाई बच्चों की चैरिटी को दान कर दी. उन्होंने कथित तौर पर टूर्नामेंट से करीब हाफ मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए.

वर्ल्ड फुटबॉल के लिए एमबाप्पे बेहद खास

महज 24 साल के एमबाप्पे ने अब तक अपने छोटे से करियर में कई बड़े मुकाम हासिल कर लिए. फीफा फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार हैट्रिक लगाते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. खास बात ये है कि मेसी और रोनाल्डो के मुकाबले देखा जाए तो एमबाप्पे ने काफी कम्र उम्र में बहुत कुछ हासलि किया है. जहां मेसी को अपने आखिरी वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ. वहीं एमबाप्पे ने अपने पहले ही फीफा में अपनी टीम को जीताने में बड़ा रोल निभाया था. वहीं दूसरी बार भी फ्रांस की ओर से वो अकेले ऐसे खिलाड़ी थे. जो आखिरी मिनट तक लड़ता रहा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read