Bharat Express

कोहरे के चलते मुंबई-बेंगलुरु की फ्लाइट कैंसिल, ट्रेनें चल रहीं लेट, रोडवेज बसों में रात में घटे यात्री

Mumbai-Bengaluru flight canceled: यूपी में तीसरे दिन कोहरे के कारण मुंबई और बेंगलुरू फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. वहीं, यात्रियों के कम होने से रोडवेज बसों में रात में यात्री भी घटे हैं.

fog on country

कोहरे के चलते मुंबई-बेंगलुरु की फ्लाइट कैंसिल,

Mumbai-Bengaluru flight canceled: देश भर में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ती जा रही हैं. यूपी में तीसरे दिन भी कोहरा असर देखने को मिला है. घने कोहरे के चलते बुधवार को इंडिगो की मुंबई और बंगलुरू फ्लाइट (Mumbai-Bengaluru flight) चकेरी एयरपोर्ट के लिए न तो आई और न ही गईं है. स्पाइस जेट की दिल्ली फ्लाइट भी समय से कुछ लेट पहुंची है.वहीं स्पाइस जेट की मुंबई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि सुबह के समय चकेरी एयरपोर्ट में विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान कंपनियों ने हवाई सेवाएं निरस्त कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मौसम साफ होने के बाद ही फ्लाइट रेगुलर उड़ान भर सकेंगी.

यात्रियों के कम होने से रोडवेज बसों में रात में घटे यात्री

रोडवेज बस अड्डा झकरकटी और चुन्नीगंज में सुबह आठ बजे तक बस संचालन बंद हो गया है. दिन में 12 बजे तक सामान्य दिनों की तुलना में दोनों ही जगह यात्री कम पहुंचे. इस कारण से दोनों ही जगहों पर 26 सेवाओं को कैंसल कर दिया गया है. इसकी वजह यह है कि 60% लोड होने पर ही बसें चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं.  यात्रियों के कम होने से  झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली के लिए पांच, आगरा के लिए दो, मैनपुरी के लिए एक, लखनऊ के सात सहित 26 बसें कैंसिल कर दी गईं है.

ये भी पढ़ें- Bike Stunt: बुर्के में लड़की और तेज रफ्तार बाइक…स्टंटबाजी का VIDEO बनाने पर देने लगा धमकी

1876 यात्रियों ने वापस किए टिकट

लगातार बढ़ती ठंड के कारण पिछले दो दिनों से कोहरे के चल रहे कहर का असर बुधवार को भले ही कम देखने को मिला हो लेकिन बीते मंगलवार को हावड़ा रूट पर फैजुल्लापुर के पास मालगाड़ी के डिरेल और मुंबई रूट पर उरई के पास ओएचई टूटने के कारण वंदेभारत, श्रमशक्ति एक्सप्रेस के साथ ही 41 ट्रेनें एक से 9 घंटे तक विलंब से आई.  ट्रेनों के लेट होने के कारण 1876 यात्रियों ने टिकट वापस कर दिए है.  जबकि कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से 879 को दूसरी ट्रेनों में सफर करने की छूट दे दी गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read