फोटो-IANS
Kolkata Doctor Rape and Murder Case: पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से रेप और इसके बाद हत्या के मामले में देश भर से निष्पक्ष जांच की मांग की आवाज उठ रही है. देश के तमाम हिस्सों में इसको लेकर चिकित्सक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देशभर में जारी डॉक्टरों की हड़ताल के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को कोलकाता पहुंच गई है.
बता दें कि आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत का मामला शुक्रवार को सामने आया था. मालूम हो कि इस मामले में हाई कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के 5 दिनों के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची. पूरे आसार हैं कि सबूत मिटा दिए जाएंगे. ऐसे दुर्लभ मामलों में निष्पक्ष और सही जांच के लिए केस सीबीआई को सौंपना जरूरी है. कोर्ट ने पुलिस से कहा कि आप बुधवार सुबह तक सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दें. कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से भी हड़ताल खत्म करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के आरटीओ ऑफिस को दिए ये निर्देश, जनता को मिलेगी सहूलियत
कोर्ट ने एसआईटी को दिए ये निर्देश
दरअसल, कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की एसआईटी को निर्देश दिया कि वह सभी संबंधित दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य तुरंत सीबीआई को सौंप दे. पुलिस द्वारा प्रस्तुत केस डायरी की जांच करते हुए कोर्ट ने पाया कि जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं है. इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने कहा था कि अगर पुलिस रविवार तक केस नहीं सुलझा पाती है तो वो इसे सीबीआई को सौंप देगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपकर कलकत्ता हाईकोर्ट न्याय की प्रहरी के रूप में आगे आया है.
टीम में शामिल हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की जांच करेगी. सात लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं. इससे पहले केस को टेकओवर करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उसके बाद सीबीआई के अधिकारी आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचेंगे.
#WATCH आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामला | दिल्ली से सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता में न्यू टाउन राजारहाट में बीएसएफ-दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट पहुंची। https://t.co/cYWLBFLSD9 pic.twitter.com/b3ZVB957w0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.