Bharat Express

Venus Transit 2024: 18 सितंबर से लौटेंगे इन राशियों के अच्छे दिन, शुक्र-गोचर से अचानक पलटेगी किस्मत

Venus Transit 2024: ज्योतिष की गणना के मुताबिक, 18 सितंबर 2024 को गोचर करेंगे और इस स्थिति में 12 अक्टूबर तक रहेंगे. शुक्र का यह गोचर तीन राशियों के लिए बेहद खास है.

shukra dev rashi ckakra

राशिचक्र और शुक्र देव.

Venus Transit 2024: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन-वैभव, ऐश्वर्य, संपत्ति, दांपत्य जीवन और तमाम सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है. अगर, व्यक्ति की कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी है तो उसे राजयोग जैसा सुख और ऐश्वर्य प्राप्त होता है. साथ ही साथ दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है. शुक ग्रह निश्चित समय के लिए एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र देव तकरीबन एक साल बाद अपनी स्वराशि तुला में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष की गणना के मुताबिक, 18 सितंबर 2024 को गोचर करेंगे और इस स्थिति में 12 अक्टूबर तक रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्र का यह गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी है.

मेष राशि

शुक्र का यह गोचर मेष राशि से जुड़े लोगों के लिए खास रहने वाला है. शुक्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी. व्यापार में अच्छा खास मुनाफा प्राप्त होगा. धन कमाने के कई रास्ते नजर आएंगे. धन लाभ के भी कई योग बनेंगे. भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी.

तुला राशि

शुक्र ग्रह का इसी राशि में गोचर होने वाला है. ऐसे में शुक्र का यह गोचर काफी लाभकारी साबित होगा. शुक्र-गोचर के शुभ परिणामस्वरूप एक से अधिक सोर्स से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा. करियर से जुड़ा कोई बड़ा काम सफल होगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. बिजनेस करने वालों को जमकर मुनाफा प्राप्त होगा.

मकर राशि

शुक्र का तुला राशि में गोचर, मकर राशि के लिए शुभ है. इस दौरान नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. साथ ही साथ सैलरी में आंशिक वृद्धि का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नई पहचान बनाएंगे. परिवार में पिता का सहयोग मिलेगा. कई स्रोत से धन प्राप्त होगा. धन कमाने का नया जरिया मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी.

यह भी पढ़ें: गुरु ग्रह के कुबेर योग से इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, 1 साल तक मिलेगा हर सुख का आनंद



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read