Bharat Express

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू होगी? जानें, घटस्थापना की सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक चलती है. इस दौरा मां दुर्गा नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि इस साल शारदीय नवरात्रि कब से शुरू है और घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

durga

मां दुर्गा.

Shardiya Navratri 2024 Kab Se Hai: शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना के लिए उत्तम माना गया है. हर साल आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक मां दुर्गा के भक्त उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को घटस्थपना की जाती है. वहीं, नवमी को हवन और कन्या पूजन के साथ नवरात्रि पर्व का समापन होता है. नवरात्रि के नौ दिनों में क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है. साल 2024 में शारदीय नवरात्रि कब से कब तक है और घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त क्या है और व्रत के दौरान क्या नहीं करना चाहिए, जानिए.

शारदीय नवरात्रि 2024 डेट | Shardiya Navratri Date 2024

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ गुरुवार, 3 अक्टूबर को होगा. जबकि, नवरात्रि का समापन 11 अक्टूबर को होगा. इस बीच महाअष्टमी और महा नवमी एक ही दिन 11 अक्टूबर को पड़ेगी. आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 2 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 18 मिनट पर होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 3 अक्टूबर को देर रात 2 बजकर 58 मिनट मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होगी.

शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त | Navratri 2024 Ghatasthapana

दृक पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना प्रतिपदा तिथि पर है. घटस्थापना, गुरुवार 3 अक्टूबर को की जाएगी. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. इसके अलावा घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से लेकर 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

शारदीय नवरात्रि में इन बातों का रखें ध्यान

शारदीय नवरात्रि के दौरान व्रती को कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. नवरात्रि-व्रत रखने वालों को इस दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए. नवरात्रि व्रत का संकल्प लेने के बाद नाखून और बाल नहीं कटावाने चाहिए. इसके अलावा शारदीय नवरात्रि की पूरी अवधि में मांस-मदिरा इत्यादि का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

Also Read