Bharat Express

Ganesh Chaturthi 2024: दिल्ली के 5 प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जहां भक्तों पर कृपा बरसाते हैं गणपति बप्पा

Ganesh Chaturthi 2024 Famous Ganesh Temples: इस साल गणेश उत्सव 7 से 17 सितंबर तक चलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं राजधानी दिल्ली के कुछ खास और प्रसिद्ध गणेश मंदिर के बारे में.

Ganesh

Ganesh Chaturthi 2024 5 Famous Ganesh Temples in Delhi: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है. यही वजह है कि किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत से पहले गणपति का स्मरण किया जाता है. हर साल भाद्रपद यानी भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान पूरे 10 दिनों भगवान गणेश के भक्त उनकी उपासना में तल्लीन रहते हैं. इस साल गणेश उत्सव 7 से 17 सितंबर तक चलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं राजधानी दिल्ले के कुछ खास और प्रसिद्ध गणेश मंदिर के बारे में.

गणेश मंदिर, कनॉट प्लेस

दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गणेश मंदिर को लेकर मान्यता है यह राजधानी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. इस गणेश मंदिर की स्थापना साल 1952 में की गई थी. इस मंदिर को वी. शंक्कर अय्यर ने स्थापित किया था. गणेश चतुर्थी के दिन इस मंदिर में भक्तों भीड़ उमड़ती है. यह गणेश मंदिर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक है.

Connaught Place Ganesh Temple

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. इस मंदिर में गणेश उत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए जाते हैं. बता दें कि इस गणेश मंदिर की स्थापना साल साल 1996 में हुई थी. इस गणेश मंदिर के लोकेशन की बात करें तो यह सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नजदीक है.

Siddhi Vinayak Temple Pragati Maidan Delhi

चांदनी चौक के पुरानी गलियों के मार्केट में स्थित श्रीगणेश मंदिर भव्य और बहुत पुराना है. कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना 19वीं शताब्दी में की कई थी. इस मंदिर में गणपित के दर्शन के लिए दिल्लीवासियों के अलावा दूर-दूर से भक्त पधारते हैं. गणेश उत्सव के दौरान इस मंदिर को बहुत अच्छे ढंग से सजाया जाता है.

Shri Ganesh Temple Chandni Chowk Delhi

दिल्ली के पहाड़गंज स्थित श्रीगणेश मंदिर में गणेश उत्सव के दौरान भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है. इस गणेश मंदिर की स्थापना 1970 के दशक में की गई थी. इस मंदिर में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. यह गणेश मंदिर का नजदीकी मेट्रो स्टेशन आके आश्रम है.

Shri Ganesh Temple Paharganj Delhi

दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 में स्थित श्रीशुभ सिद्धि विनायक मंदिर बेहद प्रसिद्ध और भव्य है. गणेश उत्सव के दौरान इस मंदिर में भव्य तैयारी की जाती है. इस गणेश मंदिर का निर्माण साल 1990 में किया गया था.

Shreeshubh Siddhi Vinayak Temple Mayur Vihar Phase-1



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest