Bharat Express

अमेरिका में PM मोदी का भाषण सुनने के लिए NRIs में जबरदस्त उत्साह, दूर-दूर से न्यूयॉर्क पहुंचे हजारों लोग

QUAD समिट में शामिल होने के बाद PM नरेंद्र मोदी अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध शहर न्यूयार्क पहुंच गए हैं. वे नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में प्रवासी भारतीयों की सभा को संबोधित करेंगे. वहां 16,000 से अधिक लोगों के आने की उम्‍मीद है.

PM Modi Speech New York programme

यूएस में लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कॉलेजियम में पीएम मोदी के लिए उमड़ा जनसैलाब

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. वहां उनका जोरदार स्वागत करने और उनका भाषण सुनने के लिए अमेरिकी भारतीयों (NRIs) में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. रविवार को लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कॉलेजियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 16,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. इनमें से कई लोग अमेरिका के कोने-कोने से रात भर यात्रा करके न्यूयॉर्क पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद एक्स पर लिखा, “डेलावेयर में कार्यक्रम के बाद न्यूयॉर्क पहुंचा हूं. शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं.”

नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में होगा कार्यक्रम

इससे पहले शनिवार को फिलाडेल्फिया पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.’

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई हफ्तों से चल रही हैं. आयोजक ‘मोदी एंड यूएस, प्रोग्रेस टुगेदर’ के नाम से होने वाले इस प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक लोगों की भारी संख्या देखकर बेहद खुश हैं.

‘हमें मोदीजी पर बहुत गर्व है, मैं उन्‍हें देखने आई’

नासाउ वेटरंस कॉलेजियम के कार्यक्रम स्थल पर सुबह-सुबह पहुंची एक महिला ने कहा, “हमें मोदीजी पर बहुत गर्व है और हमें इस ग्रेट सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पर गर्व है. मोदीजी, हम आपसे प्यार करते हैं और हम चाहते हैं कि वह हमारे देश के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, उसमें वह बहुत सफल हों.”

लोगों से 25,000 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) के ट्राई-स्टेट चैप्टर के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के 25,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. आयोजकों को वेन्यू के अनुरूप इसे लगभग 16,000 तक सीमित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

भारतीय संस्कृति की विविधता की झलक दिखेगी

गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाषण से पहले आयोजित होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 159 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 का चयन किया गया. बच्चों की परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी गई, क्योंकि इसमें भारतीय संस्कृति की विविधता की झलक देखने को मिलेगी.

टाइम्स स्क्वायर, एडिसन और न्यूजर्सी में लगे स्‍क्रीन

जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए आयोजकों ने टाइम्स स्क्वायर, एडिसन और न्यू जर्सी जैसी जगहों पर विशाल टीवी स्क्रीन पर प्रसारण करने का प्लान बनाया है. गुप्ता ने कहा कि न्यूयॉर्क के आसपास के लोगों के साथ-साथ वाशिंगटन और बोस्टन से भी लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.

(न्यूज एजेंसी ANI और IANS के इनपुट के साथ.)

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read