Bharat Express

Viral Video: ‘नहीं हैं पैसे भेज दो जेल…’ अधिकारी के सामने व्यापारी ने उतारे कपड़े

अक्षय जैन नाम के व्यापारी ने बताया कि उसे टैक्स चोरी को लेकर परेशान किया जा रहा है, जबकि उसने एक रुपए की चोरी भी नहीं की है.

गाजियाबाद के मोहन नगर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जो व्यापारी बताया जा रहा है. वो कुछ लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतारता दिखाई दे रहा है. इस व्यक्ति का नाम अक्षय जैन है. यह वीडियो स्टेट GST विभाग के मोहन नगर चेक पोस्ट ऑफिस का है. अक्षय का आरोप है कि उसके उपर टैक्स चोरी का आरोप लगाकर अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं.

अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अक्षय ने बताया कि इनको पैसे चाहिए ना… इनको दो लाख रुपये चाहिए. उसके पास दो लाख रुपये नहीं है तो कहां से देंगे ? इतना कहते हुए अक्षय ने बताया कि वो एक रुपए की टैक्स चोरी नहीं किया है. व्यापारी ने कहा कि मुझे जेल भेज दो, मेरे पास पैसे नहीं हैं. व्यापारी ने शुक्रवार शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक धरना दिया.

अक्षय के मुताबिक उसकी मेरठ में एक फैक्ट्री है और गाजियाबाद में गोदाम है. जब उसका 250 किलो लोहा मेरठ से आया तो उसका ई-बिल जनरेट किया गया था. अभी गाड़ी पटेल मार्ग के कांटा पर तौली ही जा रही थी. तभी जीएसटी टीम ने गाड़ी को जब्त किया और मोहन नगर ले आई. टीम के मुताबिक डिलिवरी चालान के अंदर सरिया का साइज नहीं बताया गया है, जबकि उद्यमी अक्षय का कहना है कि साइज लिखना जरूरी नहीं है और ना ही इस तरह का कोई शासनादेश जारी किया गया है. अधिकारी पर आरोप लगाते हुए अक्षय ने बताया कि साइज के नाम पर 2 लाख का जुर्माना मांगा गया था. जब वह धरने पर बैठा तो उसके बाद 2 लाख की जगह 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read