गाजियाबाद के मोहन नगर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जो व्यापारी बताया जा रहा है. वो कुछ लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतारता दिखाई दे रहा है. इस व्यक्ति का नाम अक्षय जैन है. यह वीडियो स्टेट GST विभाग के मोहन नगर चेक पोस्ट ऑफिस का है. अक्षय का आरोप है कि उसके उपर टैक्स चोरी का आरोप लगाकर अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं.
अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अक्षय ने बताया कि इनको पैसे चाहिए ना… इनको दो लाख रुपये चाहिए. उसके पास दो लाख रुपये नहीं है तो कहां से देंगे ? इतना कहते हुए अक्षय ने बताया कि वो एक रुपए की टैक्स चोरी नहीं किया है. व्यापारी ने कहा कि मुझे जेल भेज दो, मेरे पास पैसे नहीं हैं. व्यापारी ने शुक्रवार शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक धरना दिया.
Businessman removes his clothes and sits in protest at GST Office in Ghaziabad Over alleged Harassment and Bribery pic.twitter.com/RRUoKxbBNt
— Hellobanker (@Hellobanker_in) October 5, 2024
अक्षय के मुताबिक उसकी मेरठ में एक फैक्ट्री है और गाजियाबाद में गोदाम है. जब उसका 250 किलो लोहा मेरठ से आया तो उसका ई-बिल जनरेट किया गया था. अभी गाड़ी पटेल मार्ग के कांटा पर तौली ही जा रही थी. तभी जीएसटी टीम ने गाड़ी को जब्त किया और मोहन नगर ले आई. टीम के मुताबिक डिलिवरी चालान के अंदर सरिया का साइज नहीं बताया गया है, जबकि उद्यमी अक्षय का कहना है कि साइज लिखना जरूरी नहीं है और ना ही इस तरह का कोई शासनादेश जारी किया गया है. अधिकारी पर आरोप लगाते हुए अक्षय ने बताया कि साइज के नाम पर 2 लाख का जुर्माना मांगा गया था. जब वह धरने पर बैठा तो उसके बाद 2 लाख की जगह 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.