शिवराज सिंह चौहान
NRC in Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद एनआरसी लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव में जीतने के बाद वहां एनआरसी लागू किया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा अब तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन झारखंड विधनसभा का पांचवर्षीय कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है.
झारखंड में नागरिकता रजिस्टर बनेगा: शिवराज सिंह चौहान
पिछली बार झारखंड में विधानसभा चुनाव दिसंबर में संपन्न हुए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही झारखंड विधनसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘झारखंड में नागरिकता रजिस्टर बनेगा. हम सत्ता में आने के बाद राज्य में एनआरसी लागू करेंगे. विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.’
बेटी, माटी और रोटी की रक्षा करना हमरा संकल्प: शिवराज सिंह चौहान
झारखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में भाजपा विस्तृत संकल्प पत्र जारी करने जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि यह चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि यह झारखंड को बचाने का है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बेटी, माटी और रोटी इन तीनों की रक्षा करना हमरा संकल्प है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.