मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. तारीखों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर भी बात की, जिसमें मतगणना के दिन टीवी पर दिखाए गए रुझानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, हरियाणा में 8.30 AM पर हमारी काउंटिंग शुरू हुई, लेकिन टीवी चैनल 8.05 AM पर ही रुझान कैसे दिखाने लगे? सिर्फ अपने एग्जिट पोल्स को सही दिखाने के लिए ये बेवकूफी वाली हरकतें की गईं.”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. कहा-
"हरियाणा में 8.30 AM पर हमारी काउंटिंग शुरू हुई, लेकिन टीवी चैनल 8.05 AM पर ही रुझान कैसे दिखाने लगे? सिर्फ अपने एग्जिट पोल्स को सही दिखाने के लिए ये नॉन सेंस हरकते की गईं" pic.twitter.com/ga7nTtPRWs— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) October 15, 2024
मतगणना से पहले टीवी पर रुझान
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना के दौरान टीवी चैनल सुबह रुझानों में कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे, लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए तो उसमें बीजेपी को जीत मिली. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतों की गिनती बाद में शुरू हुई, लेकिन टीवी चैनलों पर पहले से ही रुझान दिखाने शुरू हो गए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.