राधा यादव
IND W vs NZ W: भारत महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) अपनी असाधारण फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया है. उन्होंने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक कमाल का कैच लपका. उनके कैच का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
राधा ने यह शानदार कैच लेकर न्यूजीलैंड की इन-फॉर्म ओपनर जॉर्जिया प्लिमर (Georgia Plimmer) को पवेलियन भेजा और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में घटी, जब भारत को साझेदारी तोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट की आवश्यकता थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने समझदारी दिखाते हुए दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को गेंदबाजी पर लगाया, और इस फैसले ने प्लिमर का विकेट दिला दिया.
Catch it like Radha Yadav 😎
What a grab to get the opening wicket!
Georgia Plimmer departs as Deepti Sharma strikes ⚡️
Live – https://t.co/2sqq9BtvjZ#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @Radhay_21 | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/DCIcUr0Yqj
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 27, 2024
दीप्ति ने पहले गेंद पर एक रन देने के बाद, अगली गेंद को अच्छे से फ्लाइट कराते हुए प्लिमर को लेग साइड में शॉट मारने के लिए उकसाया. प्लिमर का शॉट हवा में चला गया, और राधा यादव ने अपनी दाईं ओर शानदार डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया. यह राधा के करियर के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक माना जा रहा है.
राधा ने इसके बाद भी शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन जारी रखा. ब्रुक हॉलिडे (Brooke Halliday) ने डेब्यूटेंट खिलाड़ी प्रिया मिश्रा (Priya Mishra) की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट एक्स्ट्रा कवर की ओर चला गया. राधा ने तेजी से पीछे की ओर दौड़ते हुए एक और फुल-लेंथ डाइव लगाई और दोनों हाथों से कैच को लपका.
𝘼𝙣𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙍𝙖𝙙𝙝𝙖 𝙔𝙖𝙙𝙖𝙫 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡! 🤩
This time she runs all the way back and successfully takes a skier 👏👏
Maiden international wicket for Priya Mishra as Brooke Halliday departs.
Live – https://t.co/2sqq9BtvjZ#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nFbs7wTqZ6
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 27, 2024
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जीता फुटबॉल फैंस का दिल, स्पेनिश फुटबॉल को लेकर कही ये बात
इससे पहले, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इस मुकाबले में वापसी की, क्योंकि पहले मैच में वह हल्की चोट के कारण बाहर थीं. वहीं, भारत ने युवा प्रिया मिश्रा को पहला मैच खेलने का मौका दिया. न्यूजीलैंड की टीम में अमेलिया केर (Amelia Kerr) और मौली पेनफोल्ड (Molly Penfold) की जगह फ्रैन जोनास (Fran Jonas ) और लिया ताहुहु (Lea Tahuhu) को शामिल किया गया.
हालांकि, इस मैच में भारत की 76 रनों से हार हुई है जिससे 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पहले वनडे में 59 रनों से जीत दर्ज की थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.