Bharat Express

Pakistan: पोलियो वैक्सिनेशन टीम के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, एक अधिकारी की मौत, 2 आतंकी ढेर

पाकिस्तान (Pakistan) में पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

Polio vaccinators attacked in Pakistan

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कर्मियों पर हमला (फोटो- X)

पाकिस्तान (Pakistan) में पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.  पुलिस सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब आतंकवादियों के एक ग्रुप ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई जिले के दाबोरी इलाके में एंटी पोलियो टीम पर गोलीबारी की.

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से फरार हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में अभियान शुरू कर दिया है.

किसी ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

अभी तक किसी ग्रुप या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की ओर से जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने विभिन्न जिलों में 45 मिलियन से अधिक बच्चों को टीका लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है.

सुरक्षाकर्मियों पर बढ़ गए हैं हमले

पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति गंभीर होती जा रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाकर्मियों पर हमलों की संख्या में नाटकीय रूप से बढ़ोतरी हुई है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में, विशेष रूप से, कई सुरक्षा चौकियों, काफिलों और अधिकारियों पर सुनियोजित हमले हुए हैं. इन हमलों में से अधिकांश के लिए प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराया गया है.

तालिबान पर फोड़ा आतंकवाद का ठिकरा

पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी को उसकी धरती पर आतंकवादी हमले करने के लिए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से पूरा समर्थन मिल रहा है. हालांकि तालिबान सरकार इस आरोप का खंडन करती रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read