उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक अन्य मामले में अंतरिम जमानत मांगी है। इस मामले में वह 10 साल की सजा काट रहा जो उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत से संबंधित है। कोर्ट 16 जनवरी को याचिका पर सुनवाई करेगा। सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि सेंगर ने वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग लड़की से बलात्कार के एक और मामले में हाईकोर्ट के दो सदस्यीय पीठ के समक्ष ऐसी ही याचिका दायर की है। इस मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.