Stock Market: भारतीय बाजार ने तीन दिन की गिरावट के बाद शानदार बाउंसबैक किया. बाजार की बढ़त में सबसे बड़ा योगदान IT शेयरों का रहा. आज IT शेयरों में 2 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली. निफ्टी आज करीब 242 अंक चढ़कर 18102, सेंसेक्स करीब 847 अंक चढ़कर 60747 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक करीब 394 अंक चढ़कर 42583 पर बंद हुआ. कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर BSE सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़कर बंद हुए.
वहीं निफ्टी के 50 में से 43 शेयर हरे में और 7 लाल निशान में बंद हुए. BSE के 27 शेयर हरे जबकि 3 लाल निशान पर बंद हुए. निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आज के बाजार की बात की जाए तो इंफ्रा, ऑटो , एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. फार्मा, FMCG शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली.
चढ़ने वाले शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.56%
HCL टेक 3.07%
इंडसइंड बैंक 3.06%
TCS 3.05%
भारती एयरटेल 2.69%
ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: भारत में प्रदर्शित होने वाली ये टॉप 5 कारें मचाएगी गदर, इन फीचर्स से होंगी लैस
गिरने वाले शेयर
टाइटन 1.97%
बजाज फिनसर्व 1.24%
मारुति 0.08%
-भारत एक्सप्रेस