Bharat Express

क्यों खुले हैं ऋषभ पंत के लिए CSK और RCB के दरवाजे…? गावस्कर की इस बात पर Pant असहमत

सुनील गावस्कर के रिटेन करने वाले बयान पर खुद ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया दी. पंत ने अब तक अपने रिटेंशन या ऑक्शन (Retention or Auction) पर कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी.

IPL 2025

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL)  2025 की नीलामी से पहले अपने पूर्व कप्तान और विश्व के बेहतरीन विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिटेन नहीं किया. यह फैसला सभी के लिए हैरान करने वाला था क्योंकि पंत लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए थे और उनके प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाया था. अब पंत आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में उपलब्ध होंगे. उनके रिटेन न किए जाने के पीछे के कारणों पर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं.

पैसे को लेकर हो सकता है विवाद

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह अलगाव पैसों को लेकर हो सकता है. Star Sports पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,


“जब किसी खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बातचीत होती है. कई बार खिलाड़ी को नंबर-1 रिटेंशन स्लॉट से भी ज्यादा पैसा दिया जाता है. ऐसे में संभव है कि पंत और दिल्ली के बीच फीस को लेकर सहमति नहीं बनी हो. लेकिन मुझे यकीन है कि दिल्ली जरूर चाहती होगी कि ऋषभ पंत उनकी टीम का हिस्सा रहें, क्योंकि उन्हें एक कप्तान की जरूरत है.”


पंत का बयान

सुनील गावस्कर के इस बयान पर खुद ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया दी. पंत ने अब तक अपने रिटेंशन या ऑक्शन (Retention or Auction) पर कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने ‘X’ पर शेयर किए गए वीडियो पर लिखा,

“मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था.”

दिल्ली के साथ लंबा सफर

ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया और शुरुआत से ही Delhi Daredevils (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे. 2021 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि, एक कार दुर्घटना के कारण उन्होंने एक सीजन मिस किया, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा दिखाया. अब पंत के मेगा ऑक्शन में जाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ती है और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें दोबारा पाने के लिए कितनी कोशिश करती है.

CSK फैंस की पहली पसंद ऋषभ पंत

उसी कमेंट में लोग पंत की फोटो CSK टीम के साथ साथ जोड़ रहे हैं हालांकि अभी तक कोई ऑफिसियल बयान किसी तरफ से जारी नहीं किया गया है जिससे पंत किस तरफ जाते हैं इसका अंदाजा लगाया जा सके. अब ऑक्शन के दौरान ही पंत के आईपीएल भविष्य का निर्धारण होगा. लेकिन अगर सोशल मीडिया की पसंद की बात की जाए तो CSK फैन पंत को अपनी टीम में जोड़ने के इच्छुक नज़र आ रहे हैं.

वहीं अगर लॉजिक को टटोला जाए तो पंत की जरूरत पंजाब को भी है क्योंकि वो भी कप्तान की तलाश में होंगे वहीं देखना हीं RCB भी इसी ताक में रहेगी लेकिन ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि पंत अपनी पसंद की टीम में जाते हैं या जिनको उनकी जरूरत है ऐसी टीम का हिस्सा बनते हैं.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read