एकनाथ शिंदे. (फोटो: X/@mieknathshinde)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति (Mahayuti) की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर लगातार तीसरे दिन भी सस्पेंस बरकरार है. 14वीं राज्य विधानसभा का कार्यकाल आज (26 नवंबर) समाप्त हो रहा है और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि भाजपा (BJP) नेतृत्व वाले गठबंधन ने अब तक इस बात पर अंतिम फैसला नहीं लिया है कि राज्य की सत्ता पर कौन काबिज होगा.
क्या है समीकरण
भाजपा नेता चाहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनें, जबकि शिवसेना (Shiv Sena) विधायक एकनाथ शिंदे को पद पर बने रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. पता चला है कि अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुआई वाली NCP ने फडणवीस का समर्थन करने का फैसला किया है.
भाजपा के पास 132 विधायक हैं, शिवसेना के पास 57 और एनसीपी के पास 41 विधायक हैं. इसका मतलब है कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 145 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए भाजपा को अपने दो सहयोगियों में से केवल एक की जरूरत है. इससे शिंदे के पास मुख्यमंत्री पद के लिए सौदेबाजी के बहुत कम मौके बचे हैं.
किसे मिले CM पद
भाजपा नेतृत्व इस बात पर विचार-विमर्श कर रहा है कि किसे बड़ा (मुख्यमंत्री) पद मिलेगा, इस बीच शिवसेना नेताओं के एक समूह ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले वर्षा के बाहर इकट्ठा होने की योजना बनाई, जो जाहिर तौर पर एकनाथ शिंदे के लिए शक्ति प्रदर्शन था. हालांकि शिवसेना प्रमुख ने हस्तक्षेप किया और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा.
उन्होंने X पर कहा, ‘महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. एक महागठबंधन के रूप में हमने एक साथ चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं. मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ लोगों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एक साथ न आएं.’
महायुतीच्या प्रचंड विजयानंतर राज्यात पुन्हा एकदा आपले सरकार स्थापन होणार आहे. महायुती म्हणून आपण एकत्रित निवडणूक लढवली आणि आजही एकत्रच आहोत. माझ्यावरील प्रेमापोटी काही मंडळींनी सर्वांना एकत्र जमण्याचे, मुंबईत येण्याचे आवाहन केले आहे. तुमच्या या प्रेमासाठी मी अत्यंत मनापासून ऋणी…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 25, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.