Bharat Express

कांग्रेस विधायक ने कहा- भाजपा को राहुल गांधी से लगता है डर, बिना नाम लिए कहा- हिटलर की नहीं चली तो इनकी क्या चलेगी?

Buxar: कांंग्रेस विधायक ने कहा कि पिछले 9 सालों से BJP को संसद में जिस आवाज़ से सबसे ज्यादा डर लगता था, आज उसको संसद में फिलहाल के लिए खामोश करा दिया गया है

Wishwnath ram and rahul gandhi

कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम और राहुल गांधी

Buxar: मानहानि मामले में न्यायालय द्वारा सजा होने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो गई है. इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. राहुल पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर जनपद स्तर तक अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसी क्रम में विधानसभा सत्र से बक्सर पहुंचे राजपुर के कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

भाजापा राहुल से डर गई है

BJP पर हमलावर होते हुए कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि भाजपा जो कर रही है उसे यही प्रतीत हो रहा है कि भाजपा राहुल गांधी से डर गई है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे देश के चोर को विदेश से घसीट कर भारत लाने की जरूरत थी, लोकतंत्र बची है तो लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है. अगर भाजपा ऐसा कर रही है तो साफ जाहिर है कि भाजपा राहुल गांधी से डर गई है.

हिटलर की नहीं चली तो इनकी क्या चलेगी?

बिना किसी का नाम लिए ही लिए ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब हिटलर की नहीं चली तो इनकी क्या चलेगी? ऐसे में कहा जा सकता है कि राहुल गांधीके  सदस्यता वाले प्रकरण पर देश की राजनीति अभी और गर्म होने वाली है.

इसे भी पढ़ें: सो कॉल्ड ‘पप्पू’ से कितने डरे हुए हैं- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर स्वरा भास्कर ने साधा निशाना

अब सड़कों पर इंकलाब का सैलाब आएगा!

राजपुर के कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने भाजपा पर हमलावर होते हुए इस बात का संकेत दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर सकते हैं. अपने एक ट्विट में कांग्रेस नेता ने लिखा है कि, पिछले 9 सालों से BJP को संसद में जिस आवाज़ से सबसे ज्यादा डर लगता था, आज उसको संसद में फिलहाल के लिए खामोश करा दिया गया है अब सड़कों पर इंकलाब का सैलाब आएगा! ये राहुल गांधी है, जिन्हें खामोश करना मुश्किल ही नही नामुमकिन है. इसके अलावा उन्होंने अपने एक दूसरे ट्विट में लिखा है कि तानाशाही सत्ता से न डरे है, ना डरेंगे. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read