Bharat Express

यूपी में मदरसों के सर्वे पर ओवैसी को क्यों है एतराज ? वजह जान लीजिए

 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का निर्देश जारी किया है..मदरसों के सर्वे के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं..सर्वे के लिए सभी जिलों में एक टीम बनाई गई है..इस टीम में एसडीएम, बीएसए और अल्पसंख्यक अधिकारी आयोग के अफसर शामिल होंगे..सर्वे को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है।

मदरसों के सर्वे आदेश आने के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरु हो गई है…एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधते हुए सर्वे मिनी-एनआरसी करार देते हुए कहा कि सरकार केवल मुस्लिमों का उत्पीड़न करना चाहती है.. उन्होंने कहा कि सभी मदरसे आर्टिकल 30 के तहत हैं तो फिर यूपी की सरकार ने सर्वे का आदेश क्यों दिया.. यह सर्वे नहीं मिनी-एनआरसी है.. कुछ मदरसे तो यूपी मदरसा बोर्ड के तहत आते हैं.. हमें आर्टिकल 30 के तहत अधिकार मिले हुए हैं और उसमें सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

सर्वे को लेकर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि मदरसों में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधा मिले इसके लिए सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया गया है..और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read