गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ़ गोली
Murthal Murder Case Gangster Goli: दो महीने पहले हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर शराब कारोबारी सुंदर मलिक की नृशंस हत्या के आरोपी गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ ‘गोली’ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. वह विदेश से संचालित हो रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के गैंग का दुर्दांत अपराधी था.
इस कार्रवाई के बाद चर्चा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक बार फिर संगठित अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों का काल बनकर सामने आने की तैयारी कर रही है. बता दें कि कभी अपराधियों की नींद उड़ाने के लिए जानी जाने वाली स्पेशल सेल पर बंदिशें लगा दी गई थीं. शायद यही वजह है कि लंबे अरसे से अपराधियों के खिलाफ ऐसी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसमें डर पैदा हो.
दिल्ली पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि एक बड़ा अपराधी बाहरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव में आने वाला है, जिसके बाद एक टीम ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया. गुरुवार (16 मई) की रात करीब 11:30 बजे एक होंडा सिटी कार में आरोपी मौके पर पहुंचा को पुलिस टीम ने उसे घेर लिया.
ये भी पढ़ें: CRPF काफिले पर 2019 में हुए हमले में कथित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ मुकदमा चलाने का SC ने दिया आदेश
चेतावनी के बावजूद उसने आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान रोहतक के फरार अपराधी अजय सिंगरोहा उर्फ ‘गोली’ के रूप में हुई.
नृशंस हत्या का आरोपी था ‘गोली’
मालूम हो कि वह मार्च में मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर की गई नृशंस हत्या का आरोपी था. उसने इसी साल 10 मार्च में शराब कारोबारी सुंदर मलिक की उनकी मां के सामने ही सरेआम हत्या करके सनसनी फैला दी थी. इससे कुछ दिन पहले उसने 6 मार्च को दिल्ली के तिलक नगर इलाके में फिरौती वसूलने के लिए एक कारोबारी के शोरूम के बाहर गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय के खिलाफ 2016 में रोहतक इलाके में लूट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. अगले साल 2017 में झज्झर में हत्या के प्रयास का दूसरा मामला दर्ज हुआ. फिलहाल 10 संगीन आपराधिक मामलों में उसके खिलाफ मुकदमों दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है.
-भारत एक्सप्रेस