Bharat Express

क्रिकेट के बाद अब फिल्मी दुनिया में इरफान पठान का जलवा

क्रिकेट के बाद अब फिल्मी दुनिया में इरफान पठान का जलवा

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। क्रिकेट की 22 गज की पिच पर अपना हुनर दिखाने के बाद इरफान अब फिल्मी दुनिया में लंबी पारी खेलने के लिए उतर चुके है।

इरफान दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. बुधवार को उनकी तमिल फिल्म कोबरा रिलीज हो गई है। इरफान इस मूवी में एक इंटरपोल ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिनके कंधों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, और वो एक मिशन पर अपनी टीम को लीड करते हैं। इस फिल्म को आर अजय गानामुथ्थी ने लिखा है औऱ डायरेक्ट भी किया है। इरफान पठान की इस डेब्यू फिल्म में उनके साथ केजीएफ फिल्म की अभिनेत्री श्रीनिधी शेट्टी ने भी काम किया है.

क्रिकेट के बाद अब फिल्मी दुनिया में इरफान पठान का जलवा

युसूफ पठान ने ट्वीट कर इरफान को दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की कप्तानी में इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर इरफान पठान की फिल्मी पारी पर उनके भाई और क्रिकेटर यूसुफ पठान ने उनकी तारीफ की है। यूसुफ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इरफान के फिल्म कोबरा की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि.. क्या क्रिकेटर, क्या अभिनेता, क्या डांसर, क्या भाई, क्या बेटा, क्या पिता, क्या मेंटोर, गद्दू इरफान पठान तुम एक पक्के ऑलराउंडर हो.

बता दें इरफान पठान औऱ यूसुफ पठान ने भारत के लिए कई सारे इंटरनेशनल मैचों में एक साथ खेला है. पठान बंधु 2007 के पहले टी-20 विश्व कप में भी एक साथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. इरफान ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 173 मैच खेले है. जिनमें उन्होने एक टेस्ट शतक समेत 2821 रन बनाए हैं और 301 बल्लबाजों को अपनी स्विंग गेंदबाजी से आउट किया है. इरफान दुबई में चल रहे एशिया कप में क्रिकेट कमेंट्री भी कर रहे है.

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read