Israel Gaza War: पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग लगातार चल रही है, खबर है कि इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बीते रोज 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला. मारे गए लोगों को IDF ने अपने बयान में ‘आतंकवादी’ बताया और कहा- हमने दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा में लगभग 130 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गिवाती इन्फैंट्री ब्रिगेड ने पूर्वी रफा में एक ठिकाने पर IDF ने हमला करके 80 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और वहां से दर्जनों राइफलें, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए. इसके अलावा, गिवाती की टोही यूनिट ने इलाके में सुरंग बनाने के बुनियादी ढांचे का भी पता लगाया.
हमला वहां, जहां से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी
IDF के बयान का हवाला देते हुए सिन्हुआ ने बताया कि IDF के 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने हमास के बुनियादी ढांचे और इमारतों पर छापे में लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया. IDF के बयान में कहा गया कि वहां से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी, लिहाजा IDF ने यह एक्शन लिया.
यह भी पढ़िए: ईरानी हमले की आशंका से इजरायल ने ब्लॉक किया GPS, सैनिकों की छुट्टियां रद्द, यहूदी-इस्लामिक देशों में तनाव इतना क्यों बढ़ा?
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, IDF ने गाजा पट्टी में दर्जनों शाफ्ट सुरंग और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोजी हैं. IDF ने कहा, “अब तक, 401वीं ब्रिगेड ने सैकड़ों आतंकी बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया है.”
IDF की 5 पैदल सेना ब्रिगेडों में से एक गिवाती है, जिसमें 3 बटालियन हैं. बताया जा रहा है कि सबके काम बंटे हुए हैं.
यह भी पढ़िए: यहूदी-मुस्लिम देशों में तनाव चरम पर पहुंचा, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा— अभी न करें ईरान और इजरायल की यात्रा
कभी आपने सोचा है आखिर क्यों कोई भी एक्सपेरिमेंट चूहों पर किया जाता है? जानें
आप जानते हैं हमारे घर के बाहर लगी तार में कितना करंट होता है? आइए जान लेते हैं
क्या आपको मालूम है आखिर पटियाला के नाम से कैसे पड़ा शराब के पेग का नाम? जानें
आपको मालूम है घर और मकान में क्या अंतर होता है? यहां जान लीजिए
कभी सोचा है आखिर शहरों में कैसे पड़ती है कड़ाके की ठंड? आइए जान लेते हैं
अखंड भारत कैसा था? अब तक इससे टूटकर कितने देश हुए अलग?
कभी आपने सोचा है कि क्या सैकड़ों साल पहले भी होते थे टेलर? जानें
India में बिना लाइसेंस के कौन-सी बंदूक मिलती है? वो कितनी कितनी खतरनाक है
OMG! इस शख्स ने एनर्जी ड्रिंक के सबसे ज्यादा कैन किए जमा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आखिर क्यों अमेरिका के झंडे में लगे हैं इतने सितारे और क्या है इसका मतलब? यहां जानें
क्या आप जानते हैं सफेद चूने से क्यों रंगे जाते हैं पेड़? यहां जानें जवाब
आपने कभी सोचा है ठंड के मौसम में रजाई से बाहर क्यों नहीं निकल पाते हैं आप? जानें
क्या मरे हुए लोग फिर से जिंदा हो सकेंगे? भविष्य में इस तकनीक की होगी परख
इस जगह पर आयोजित किया गया 12 साल पुरानी कार को दफन करने का समारोह, जानें
जिस तरह फाइटर प्लेन उल्टा हो सकता है क्या बाकी विमान भी हो सकते हैं? जानें
क्या आपको मालूम है आखिर तितलियों के पंखों में क्यों दिखते हैं इतने रंग? जानें
Honeymoon के लिए ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत जगह, विदेशी जगह भी फेल
ये है एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव, जानें यहां के लोग कैसे जीते हैं जिंदगी
अगर कोई भी लड़की मेल जिम ट्रेनर रखना चाहे तो क्या वो रख सकती है? जानें
जादूगरों से भरा है भारत का ये गांव, यहां के अनोखे करतब आपको कर देगी हैरान