Bharat Express

Puma India के MD अभिषेक गांगुली बने Entrepreneur, स्टार्टअप के लिए जुटाए 430 करोड़ रुपये

Puma India के MD अभिषेक गांगुली ने बीते सप्ताह कंपनी के पदों से इस्तीफा दिया. अभिषेक Puma India को छोड़ने के बाद अपना खुद का स्टार्टअप पर काम करेगें.

Puma India

प्रतिकात्मक तस्वीर

Puma India के MD अभिषेक गांगुली ने बीते सप्ताह कंपनी के पदों से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. हालांकि अभिषेक का कार्यकाल अगस्त तक जारी रहेगा. अब खबर आ रही है कि अभिषेक Puma India को छोड़ने के बाद अपना खुद का स्टार्टअप पर काम करेगें. अपने sportswear और एथलीजर बनाने वाले सटार्टअप Agilitas Sports के लिए अभिषेक ने अपने दो साथियों अतुल बजाज और अमित प्रभू के साथ मिलकर ₹430 Cr की फंडिंग हासिल करने में सफलता पाई है. अभिषेक के दोनो साथी भी जर्मन स्पोर्ट्सवेयर कंपनी के साथ काम करते थे.

ये भी पढ़ें: HDFC जुटाएगी ₹8000 Cr, जानें कहां होगा इस रकम का इस्तेमाल

किसने किया निवेश-

अभिषेक ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करते हुए ये बताया कि उनकी कंपनी को हर्ष राघवन की Convergent Finance LLP नाम की इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म से ₹400 cr रुपए का निवेश मिला है वहीं बाकी ₹30 cr की राशि इंडिविजुअल निवेशकों से मिली है. अभिषेक ने निवेशकों के नाम का खुलासा नहीं किया है.
फंडिंग की ये खबर puma India के अभिषेक के कंपनी छोड़कर खुद का बिजनेस स्टार्ट करने की खबर को सार्वजनिक करने के बाद आई है. आपको बता दें कि 11 मई को प्यूमा इंडिया ने अभिषेक के कंपनी को छेड़ने की बात को सार्वजनिक किया था.

इस स्टार्टअप को फंडिंग मिलना इसलिए भी ध्यान खींच रहा है क्योंकि फिलहाल भारत में स्टार्ट्प्स की हालत थोड़ी खराब है. और ये बिजनेस कैपिटल इंटेसिव है. कंपनी को चलाने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ ऑफलाइन स्टोर भी चाहिए होंगे. दरअसल कंपनी जल्दी से जल्दी स्केलअप करना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुछ ब्रांड्स के साथ बात भी कर रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest